नई दिल्ली। गुजरात हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी को ओबीसी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। शुक्रवार को भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को आज एक बार फिर झटका लगा। सेशन कोर्ट के बाद गुजरात हाई कोर्ट ने भी उन्हें आईना दिखाया है। वे ओबीसी समुदाय का अपमान करते हैं और फिर माफी मांगने के बजाय अहंकार में आकर ऐसा करते हैं।

शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को ओबीसी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए लेकिन इसके बजाय या तो उनकी पार्टी के कार्यकर्ता जज को धमकी देते हैं या कांग्रेस पार्टी न्यायपालिका पर सवाल उठाती है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version