सहरसा। उत्तर रेलवे में भारी बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है। लगातार उफनती नदियों के बीच मानसून को लेकर समस्तीपुर रेल मंडल ने भी अपनी तैयारियों को उच्चतम स्तर पर ला दिया है। रेल मंडल में 200 वैगन बोल्डर,स्टोन डस्ट को किसी भी आपातकालीन स्थिति को लेकर रिजर्व कर लिया गया है। मानसून को देखते हुए रेल मंडल में नदियों से सटे हुए रेलवे ट्रैक पर विशेष निगरानी करने के सख्त निर्देश भी दिया गया है।

रेलवे की माने तो फिलहाल कोसी नदी से जुड़े इलाकों पर विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा बागमती के उफान पर भी रेलवे की नजर है। ऐसे में कोसी, अधवारा समूह की नदियों के सटे रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग को तेज कर दिया गया है। नेपाल बैराज से बारिश के पानी छोड़े जाने के कारण कई बार रेलवे ट्रैक पर परिचालन बाधित होती है।ऐसे में नेपाल से आने वाली नदियों के डिस्चार्ज को लेकर रेलवे राज्य के साथ संपर्क में है।

रोजाना डिस्चार्ज की रिपोर्ट ली जा रही है। उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। जिससे रेलवे पुल पर बढ़ते पानी के दबाव को समय रहते आकलन किया जा सकेगा।रेल पुल पर लगे उपकरणों के सहारे भी डिस्चार्ज की स्थिति रेलवे को मिलती रहेगी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version