सहरसा। सूबे के मुखिया द्वारा मुझे मंत्री बनाकर सोनवर्षाराज विधानसभा के आमजनों को सम्मानित किया गया है।ये बातें मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार सोनवर्षाराज पहुंचे।

स्थानीय विधायक रत्नेश सादा ने अपने स्वागत समारोह के दौरान शनिवार को कहा।अपने स्वागत से भाव विह्वल हुए मंत्री श्री सादा मंच पर ही रोने लगे।अपने संबोधन में मंत्री श्री सादा ने कहा कि सोनवर्षाराज को अनुमंडल एंव महुआ बाजार को प्रखंड बनाने एंव किसानों की मांग पर मक्का प्रसंस्करण उद्योग के लिए 17 जून को ही सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। इसके साथ झिटकिया से महुआ बाजार,देहद सहशौल सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।जबकि मौरा चौक से अतलखा का भी टेंडर हो चुका है।जबकि काशनगर में अनुसूचित जनजाति का एक आवासीय विद्यालय खोला जाना है।जिसके लिए सीओ से भूमि का कागजात उपलब्ध करवाने के लिए कह दिया गया है।

मंत्री सादा ने कहा कि सोनवर्षाराज पीएचसी में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के पदस्थापना हेतु स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करवाया गया है।परंतु चिकित्सक उपलब्ध नही रहने के कारण देरी हो रही है।विश्वनाथपुर से सूरहा भित्ता के बीच भी पुल का निर्माण करने की कोशिश की जा रही हैं।कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष जय सिंह द्वारा किया गया।जबकि इस दौरान देवेन्द्र कुमार ललन ,राजद प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार मुन्ना,श्यामबिहारी केडिया, सुधीर सिंह,इन्द्रदेव साह,मुखिया संघ अध्यक्ष शिवेन्द्र सिंह,चंदन यादव,बौआ खां,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह,समाजसेवी अजय सिंह,राजीव कुमार सिंह मुन्ना,पप्पू झा,नरनाथ मंडल,चूड़ामणि झा,संजय विस्वास,ललन यादव,कुमार मौलेश सिंह,मुखिया प्रतिनिधि निर्भय सिंह,मुखिया प्रतिनिधि कुंदन सिंह,मुखिया प्रतिनिधि राजेश सदा,घनश्याम सिंह,पंकज भगत,मिट्ठू रजक, दिनेश सिंह,सुधीर सिंह,शैलू सिंह,आजाद यादव आदि मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version