पटना, 19 जुलाई (हि.स.)। राजद नेता और बाहुबली अनंत सिंह बुधवार को पटना सिविल कोर्ट में पेश हुए। अनंत सिंह पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र में 2013 के रंगदारी मांगने के केस में कोर्ट पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से परहेज किया।

अनंत सिंह के अधिवक्ता नवीन कुमार के अनुसार कृष्णा पूरी थाना क्षेत्र में 2013 में विशाल बिल्डिकोंन के डायरेक्टर तरुण कुमार की ओर से रंगदारी मांगने का केस दर्ज कराया गया था। इसी मामले में रूटीन के तहत अनंत सिंह की आज कोर्ट में पेशी हुई है। पेशी के बाद उन्हें बेउर जेल भेज दिया गया है।

तीन दिन पहले जेल में हुई मारपीट मामले को लेकर मंगलवार को थाने में दर्ज किये गये केस पर अधिवक्ता नवीन कुमार ने बताया कि जब कैदी जेल में बंद हैं तो फिर जेल ब्रेक करने और एफआईआर दर्ज करने का कोई मतलब ही नहीं बनता है। क्योंकि, सेल खुला हुआ था। इसको लेकर कैदी आपस में भिड़ गए थे। कोई बात ही नहीं थी। उन्होंने कहा कि अनंत सिंह को दूसरे जेल में ट्रांसफर करने की बात सरकार का अपना नियम है। उसमें किसी तरह का कमेंट नहीं कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि रविवार को बेउर जेल में अनंत सिंह गुट के कैदियों की दूसरे गुट के कैदियों के साथ मारपीट हुई थी। जवान के साथ कई कैदी घायल हो गए थे। इसकी जांच बेउर जेल के अधीक्षक को दिया गया था। पटना सदर एसडीएम और फुलवारीशरीफ की एएसपी को जांच का जिम्मा सौंपा था। दोनों ने संयुक्त आंतरिक जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। इसमें बेउर जेल में विधि-व्यवस्था को देखते हुए कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था करने और अनंत सिंह को किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने की अनुशंसा की गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version