-3 हजार इंजीनियरों को मिलेगी नौकरी

गांधीनगर। सेमी कंडक्टर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एमएमडी ने भारत में अगले 5 साल में 40 करोड़ डॉलर (करीब 3290 करोड़ रुपये) निवेश करने की घोषणा की है। कंपनी यह निवेश अपने बेंगलुरु प्लांट में करेगी। साथ ही इसमें 3 हजार इंजीनियरों की भर्ती की जाएगी। कंपनी ने गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित सेमीकॉन इंडिया-2023 कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।

एएमडी के वाइस प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर मार्क पेपरमास्टर ने बताया कि कंपनी भारत के बेंगलुरू में सबसे बड़ा रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर खोलेगी। यह सेंटर इस साल के अंत तक खोल दिया जाएगा। पेपरमास्टर ने कहा कि पिछले कुछ साल में एएमडी ने भारत में बड़े पैमाने पर अपनी मौजूदगी बढ़ाई है। वर्ष 2001 में जहां कंपनी के पास कम कर्मचारी थे, वहीं अब कंपनी के पास 6500 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि भारत में स्थानीय कर्मचारियों ने कंपनी के लिए काफी बेहतर काम किया है। कंपनी के पास अपनी इंडस्ट्री से जुड़ा काफी बड़ा प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, नेटवर्किंग और 6जी आदि का विस्तार होने से कंपनी की ग्रोथ तेज हुई है। कंपनी भारत के सेमी कंडक्टर मिशन में मदद और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version