नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत का मामला वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में रखा। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए सिंघवी ने कहा कि हाई कोर्ट जमानत याचिका खारिज कर चुका है। सिसोदिया की पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 14 जुलाई को सुनवाई का आदेश दिया।
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी के दोनों मामलों में सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। तीन जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट ने सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी थी। 28 अप्रैल को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में सिसोदिया की जमानत याचिका खारिज कर दिया था। सिसोदिया को सीबीआई ने कथित आबकारी नीति घोटाले के आरोप में 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था।