सांबा। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सांबा के सैन्य क्षेत्र के पास बुधवार को संदिग्ध मिलने की सूचना के बाद सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस भी अलर्ट हो गई। एहतियातन राजमार्ग पर एक घंटे के लिए यातायात भी रोक लिया गया, जिसके बाद सैन्य, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। एक घंटे की जांच पड़ताल के बाद जब बैग से कुछ नहीं निकला तो फिर यातायात बहाल किया गया।

जिला पुलिस प्रमुख बेनाम तोष ने बताया कि इलाके की घेराबंदी की गई थी और बैग से कुछ नहीं मिला है। पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि अगर कहीं भी संदिग्ध वस्तु दिखती है, तो इसकी जानकारी तत्काल पुलिस स्टेशन या फिर पुलिस कंट्रोल रूम में दी जाए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version