मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण को अज्ञात व्यक्ति ने रविवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। साथ ही उस व्यक्ति ने धमकी भरा ई-मेल भी भेजा है। सातारा पुलिस अधीक्षक ने कराड में पृथ्वीराज चव्हाण के आवास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है।

सूत्रों के अनुसार कराड पुलिस स्टेशन की टीम को फोन काल ट्रेस करने पर पता चला है कि धमकी भरा फोन काल नांदेड़ जिले से अक्षय चौराडे ने किया है। पुलिस टीम अक्षय चौराड़े को पकड़ने के लिए नांदेड़ रवाना हो गई है। चौराडे से पूछताछ के बाद ही धमकी की असलियत का खुलासा हो सकेगा।

दरअसल, पृथ्वीराज चव्हाण ने हाल ही में मनोहर उर्फ संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग की थी। मनोहर भिड़े ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में अपमानजनक तरीके से बयान जारी किया था। इसके बाद मनोहर भिड़े के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। पृथ्वीराज चव्हाण को इसी वजह से जान से मारने की धमकी दिए जाने की आशंका है, फिर भी मामले की गहन छानबीन जारी है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version