रांची। झारखंड हाई कोर्ट की एडवोकेट रेणुका त्रिवेदी एवं उनकी एक सहयोगी अधिवक्ता शुक्रवार को घायल हो गयीं। दोनों अपनी स्कूटी से हाई कोर्ट जा रही थी। इसी दौरान पीछे से एक मंत्री का एस्कॉर्ट वाहन सायरन बजाते हुए क्रॉस किया, जिसके बाद वह अधिवक्ता हड़बड़ी में पारस हॉस्पिटल के पास डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों अधिवक्ताओं को चोट लगी।

वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने कहा कि ऐसी घटनाओं से अधिवक्ता समुदाय चुप नहीं बैठेगा। विधानसभा और हाई कोर्ट परिसर आसपास है। ऐसे में सरकार के मंत्रियों को अधिवक्ताओं की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version