रांची। इटकी के रहने वाले यीशु बेलस टोप्पो पर एससी/एसटी थाना में फर्जी मुकदमा करने के खिलाफ मंगलवार को इटकी के ग्रामीण केंद्रीय सरना समिति रांची के अध्यक्ष अजय तिर्की की अगुवाई में रांची स्थित एससी एसटी थाना पहुंचे। अजय तिर्की ने कहा कि झारखंड में आदिवासी महिला से गैर आदिवासी के साथ शादी के बाद आदिवासी जमीन को हथियाने की जो प्रवृति चल रही वह आदिवासियों के अस्तित्व को समाप्त करने जैसा। इटकी की एक आदिवासी महिला इसी तरह से दोहरा लाभ ले रही है। शांति केरकेट्टा नामक करीब 80 वर्षीय महिला हैं जिन्होंने ने मुस्लिम समाज के समीउल्लाह कुरैशी से 60 वर्ष पूर्व शादी की थी जिनका नाम मेहरुन्निशा है। गैर आदिवासी से उत्पन्न संतान तैयब कुरैशी, उमर कुरैशी, जावेद कुरैशी अपनी मां को आदिवासी रूपी ढाल बनाकर भूईहरी बकास्त जमीन को फर्जी कागजात बनाकर दावेदारी करती हैं ।
तिर्की ने एसटीएससी थाने में सरकार व जिला प्रशासन से इस गंभीर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को दंडित करने और दोहरे लाभ पर अंकुश लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि उपरोक्त खातियांनधारी के दूसरे खाता की जमीन पर भी दावेदारी की गयी थी, जिसे इटकी अंचल द्वारा निरस्त किया जा चुका है। मौके पर खातियांनधारी यीशु बेलस टोप्पो ने बताया कि उक्त महिला के गैर आदिवासी से उतपन्न संतानों द्वारा हमे और इटकी के गैर आदिवासियों का भी जीना हराम कर रखा है। मां के नाम पर एसटी एससी केस में फंसाने की धमकी दी जाती है।
इधर इटकी के दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। जिसके आलोक में एसटी एससी थाना प्रभारी महेश मुंडा और आइओ प्रेम हांसदा ने मामले की जांच पड़ताल कर आवेदनकर्ता पर नियम संगत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुधीर उरांव, आजसू जिला सचिव मुरतेजा आलम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वसीम एकबाल, कांग्रेस के राजेश तिर्की, रोमी महली, सरफराज आलम, सुशांति केरकेट्टा, मेरी केरकेट्टा, जुबेर अंसारी, रफीक अंसारी, हीरा महतो, कुलदीप महतो, पुनई उरांव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।