रांची। हिंदपीढ़ी में मारपीट की घटना के बाद स्थानीय लोगों ने देर रात थाने का घेराव कर दिया। यह मामला रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र का है। यहां कुछ शराबियों ने एक युवक की इतनी पिटाई कर दी कि उसका हाथ टूट गया। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस पर गश्त नहीं करने का आरोप लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आधी रात को हिंदपीढ़ी थाने पहुंच गये और हंगामा किया।
भीड़ ने काफी देर तक हिंदपीढ़ी थाना का घेराव किया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद भीड़ ने घेराव खत्म किया। उधर राजधानी में सोमवार आधी रात को मारपीट की दो घटनाओं के बाद पूरी रात राजधानी पुलिस हलकान रही। इसके बाद रिम्स में डॉक्टरों और स्थानीय लोगों के बीच मारपीट के बाद बवाल मच गया।
Previous Articleरिम्स के छात्रों ने स्थानीय युवकों के साथ की मारपीट, एफआईआर दर्ज
Related Posts
Add A Comment