रांची। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम हेमंत सोरेन के फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं हो पाये। उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने की मांग वाली याचिका सोमवार को वापस ले ली। सोमवार को रांची प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की विशेष कोर्ट में हुई आंशिक सुनवाई के बाद उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली। बता दें कि टेंडर घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में इडी ने आलमगीर आलम को 15 मई को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में हैं। इडी उनके खिलाफ आरोप पत्र भी दाखिल कर चुकी है, जिस पर कोर्ट जल्द संज्ञान ले सकता है।
पूर्व मंत्री आलमगीर आलम हेमंत के फ्लोर टेस्ट में नहीं हुए शामिल, कोर्ट से याचिका वापस ली
Previous Articleझारखंड एक राजनीतिक प्रयोगशाला बन कर रहा गया : चंपाई सोरेन
Related Posts
Add A Comment