रांची। टेंडर कमीशन मामले के आरोपी पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने पीएमएलए कोर्ट से विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी। इस पर सोमवार को सुनवाई होगी। दरअसल, 8 जुलाई को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत है, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बहुमत साबित करेंगे। फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए आलमगीर आलम ने कोर्ट से अनुमति मांगी है। उनकी ओर से हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के कई आदेश का हवाला देकर विधानसभा सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी गयी है। बता दें कि पूर्व में विधानसभा के पटल पर बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक ढुल्लू महतो और नलिन सोरेन समेत कई को अब तक अनुमति मिली है।
विशेष सत्र में आलमगीर आलम के शामिल होने पर फैसला कल
Previous Articleअधिक से अधिक रोजगार सृजन के लिए सरकार प्रतिबद्ध : हेमंत सोरेन
Related Posts
Add A Comment