मेरठ। भाजयुमो नेता नेमू पंडित से अभद्रता के मामले में दरोगा के बाद अब गंगानगर थाना प्रभारी पर गाज गिरी है। मेरठ के गंगानगर एसएचओ कुलदीप सिंह को भी हटा दिया गया है।
भाजयुमो के महानगर महामंत्री नेमू पंडित के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा अभद्रता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने इस मामले में जांच बैठाई हुई है। इस प्रकरण के बाद ही सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला जांच बैठने के बाद छुट्टी पर चली गई। सीओ का कहना है कि मैंने गलती नहीं की है, भाजपा नेता नेमू पंडित ने अभद्रता की और सरकारी कार्य में बाधा डाली है। इस मामले में दरोगा प्रशांत मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया गया। अब गंगानगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह को भी हटा दिया गया है। एसएसपी के अनुसार पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। दरोगा के खिलाफ पूर्व में ही जांच चल रही थी।