रांची। राजधानी रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र स्थित खादगढ़ा बस स्टैंड से अफीम के साथ एक तस्कर को एसएसपी की क्यूआरटी टीम ने गिरफ्तार किया है। सिटी डीएसपी के नेतृत्व में लोअर बाजार थाना प्रभारी और क्यूआरटी टीम ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया तस्कर अफीम की खेप को चौपारण ले जाने के फिराक में था। हालांकि इसकी भनक पुलिस को लगी, तो बस स्टैंड में छापेमारी कर तस्कर को दबोच लिया। वहीं अफीम भी बरामद किया गया है। फिलहाल तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है। उसके पास से ढाई किलो से ज्यादा अफीम बरामद किया गया है। वह खूंटी का रहनेवाला बताया जा रहा है।