हजारीबाग। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी मुन्ना सिंह ने हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय से मुलाकात कर जिले के प्राथमिक शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने बताया कि हजारीबाग में फरवरी और मार्च महीने में लगभग 10 शिक्षकों को जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा छोटे-मोटे आरोप लगाकर निलंबित कर दिया गया था। जिले में इन शिक्षकों की निलंबन अवधि तीन महीने से अधिक हो जाने के बावजूद, जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने की दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। शिक्षकों के निलंबन से विद्यालयों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, क्योंकि अधिकांश निलंबित शिक्षक प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डीसी नैन्सी सहाय ने कहा कि सभी निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त करने का निर्देश दे दिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द हजारीबाग जिले के प्राथमिक शिक्षकों को निलंबन मुक्त कर दिया जाएगा।