-चार गांजा तस्कर भी गिरफ्तार
-मोबाइल दुकान में चोरी करने वाले पांच अपराधियों को दबोचा
रांची। पुलिस ने तीन अलग-अलग घटनाओं में शामिल दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के चूना भट्ठा चौक के पास छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दस किलो गांजा भी बरामद हुआ। गिरफ्तार अपराधियों में अनुराग राय, धीरज कुमार, जीतवाहन स्वांसी और अमित स्वांसी शामिल है। दूसरी तरफ पुलिस की टीम ने टाटीसिलवे के मोबाइल संचालक रोशन मिश्रा के दुकान में चोरी की घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने मैक्सलुस्कीगंज थाना क्षेत्र स्थित खलारी बाजारटांड़ में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना बना रहे एक अपराधी को गिरफ्तार किया। सहजाद अंसारी के पास से एक देसी कट्टा भी मिला। एसएसपी चंदन सिन्हा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।
रांची पुलिस ने तीन अलग घटनाओं में शामिल 10 अपराधियों को दबोचा
Previous Articleभगवान जगन्नाथ के आराधना में लीन हुई मां विंध्यवासिनी की नगरी
Next Article धोनी के घर के बाहर प्रशंसकों ने मनाया जन्मदिन
Related Posts
Add A Comment