रांची। राजद के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान नेताओं ने हेमंत सोरेन को फिर से मुख्यमंत्री बनने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने कहा कि मुलाकात के दौरान जयप्रकाश नारायण यादव, अध्यक्ष संजय सिंह यादव एवं प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्यहित, जनहित में राजनीतिक-सामाजिक कार्यों सहित अन्य विषयों पर घंटो तक विस्तार पूर्वक चर्चा कीा।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार, महासचिव अभय सिंह, महिला अध्यक्ष रानी कुमारी, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, सचिव रामकुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।