अररिया। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद राजद नेताओं के साथ सोमवार सुबह अररिया पहुंचे।जहां राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव की मौजूदगी में राजद कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का स्वागत बुके और माला पहनाकर किया।सर्किट हाउस में तेजस्वी प्रसाद के साथ पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, राज्यसभा सांसद संजय यादव,विधान पार्षद कारी शोहेब, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया।राजद नेता से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं की सर्किट हाउस में भीड़ उमड़ी रही।राजद नेता तेजस्वी प्रसाद समेत अन्य नेता किशनगंज के कोचाधामन में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम के सिलसिले में अररिया पहुंचे हैं।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया और कई तरह के दिशा निर्देश भी दिए।उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता के साथ चुनाव की अंतिम तैयारी पूरी कर लेने और जिले के सभी छह विधानसभा सीट पर पार्टी समर्थित प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए मेहनत करने की अपील कार्यकर्ताओं से की।
मौके पर जिलाध्यक्ष मनीष यादव के साथ जोकीहाट के विधायक एवं पूर्व मंत्री शाहनवाज आलम,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रधान महासचिव इंजीनियर आयुष अग्रवाल,राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद,राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे,जिला प्रवक्ता जगदीश झा गुड्डू सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।