देवघर। सावन माह के शुरू होते ही देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। रविवार को सुबह दसवें दिन सुबह 04:17 से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया है। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाइन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण करने आ रहे है।
जिला प्रशासन के अनुसार शनिवार रात श्रद्धालुओं की कतार बीएड कॉलेज तक पहुंच गई थी, जिसके बाद तड़के सुबह 04:19 बजे से जलार्पण शुरू हुआ। शनिवार रात तक जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 1,90,161 थी। साथ ही बाह्य अर्घा के माध्यम से 48,965, आंतरिक अर्घा से 1,29,756 एवं शीघ्र दर्शनम कूपन 11440 से श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था।
वहीं, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की ओर से रविवार को जानकारी दी गई है कि सावन मेला के अवसर पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों की ओर से अपनी अस्वस्थता का कारण दिखाते हुए मेला ड्यूटी से विमुक्ति का अनुरोध पत्र काफी संख्या में प्राप्त हो रहे हैं। ऐसे में असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस निमित्त एक त्रिसदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन करते हुए उपायुक्त कार्यालय को इसकी सूचना उपलब्ध करायी जाए, ताकि पूर्व अस्वस्थता के आधार पर प्रतिनियुक्ति से मुक्त किये गये दण्डाधिकारी, कर्मी (सूची संलग्न) को मेडिकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होकर अस्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का निर्देशित किया जा सके। साथ ही आगे इस प्रकार के आवेदन प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारियों, कर्मियों का मेडिकल बोर्ड के माध्यम से अस्वस्थता प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराये जाने के पश्चात् ही आवश्यक निर्णय लिया जा सकेगा। इस प्रकार विमुक्त किये गये दण्डाधिकारी, कर्मी एवं अन्य अभ्यावेदनकर्ता को मेडिकल बोर्ड की ओर से निर्गत अस्वस्थता प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किये जाने पर वे नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई के पात्र होंगे।