कोडरमा। जिले में बुधवार रात से गुरुवार की सुबह तक तीन अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए। कोडरमा थाना क्षेत्र के कोडरमा घाटी में गुरुवार की सुबह कोडरमा से बिहार की ओर जा रही ऐश लोड एक हाईवा पलट गई। इससे हाईवा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा (बिहार) निवासी 35 वर्षीय मुकेश यादव (पिता बच्चू यादव) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि कोडरमा घाटी में एक हाईवा पलट गई है और ड्राइवर की मौत हो चुकी है। इसके बाद कोडरमा पुलिस को घटनास्थल पर भेज कर मृतक चालक के शव को कोडरमा सदर अस्पताल लाया गया। सूचना मिल रही है कि उक्त हाईवा का ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई है।
वहीं, तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत महाराणा प्रताप चौक और गुमो सतपुलिया के समीप दो अलग-अलग सड़क हादसे में कार-सवार बाल-बाल बच गए। बुधवार रात महाराणा प्रताप चौक पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ।
वहीं गुरुवार की अहले सुबह तिलैया थाना क्षेत्र के गुमो के समीप भी सड़क हादसा हुआ। दोनों घटना सड़क पर विचरने वाले पशु की वजह से हुई है। महाराणा प्रताप चौक पर हुई घटना की जानकारी देते हुए कार सवार किशोर अग्रवाल ने बताया कि वे झुमरीतिलैया के जवाहर मार्केट की ओर से दूध लेकर अपनी बेटी के साथ अपने कार से झलपो स्थित अपने घर लौट रहे थे। इसी बीच महाराणा प्रताप चौक के समीप एनएच 20 पर कुछ गौ वंश अचानक से कार के सामने आ गए। जिससे बचने के लिए जब उन्होंने ब्रेक लगानी चाही तो कार गौ वंशों से जा टकराई और 3-4 बार पलटी मार कर सड़क किनारे बने डिवाइडर से टकरा गई। इससे गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार में बैठी उनकी बेटी घायल हो गई। इन्हें भी हल्की चोटें आई हैं।
वहीं कार से टक्कर होने के कारण दो गौ वंशों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गुरुवार की सुबह पटना से अपने कार में सवार होकर बरही मोटर पार्ट्स लाने जा रहे कार सवार की झुमरीतिलैया के गुमो के समीप एनएच 20 पर अचानक से गौ वंशों के दौड़ जाने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।
कार चालक ने बताया कि वे अपने चार अन्य मित्रों के साथ पटना से बरही जा रहे थे कि इसी बीच झुमरीतिलैया शहर पार करने के क्रम में एनएच 20 पर अचानक से एक गाय दौड़ गई। इससे हमारी कार उससे टकराई और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हमलोग किसी प्रकार से बच गए।