नई दिल्ली। विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली, ग्लोबल मार्केट की अनिश्चितता और भारत-अमेरिका के बीच होने वाले प्रस्तावित ट्रेड डील में हो रही देरी की वजह से घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे सप्ताह गिरावट के साथ बंद हुआ। पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा, जिसकी वजह से सेंसेक्स साप्ताहिक आधार पर 294.64 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,463.09 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने भी साप्ताहिक आधार पर 131.40 अंक यानी 0.52 प्रतिशत फिसल कर 24,837 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।
शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई के लार्जकैप इंडेक्स में 0.70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस इंडेक्स में शामिल लोढ़ा डेवलपर्स, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और ट्रेंट लिमिटेड के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, इन्फो एज इंडिया, एटरनल, जिंदल स्टील एंड पावर, स्विगी, वारी एनर्जीज, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, अंबुजा सीमेंट्स, श्री सीमेंट्स और टाटा मोटर्स के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए।
लार्जकैप इंडेक्स की तरह ही बीएसई का मिडकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान 1.7 प्रतिशत की कमजोरी का शिकार हो गया। इस इंडेक्स में शामिल वन 97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम), यूपीएल, 3एम इंडिया, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और कोरोमंडल इंटरनेशनल के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर कोफोर्ज, परसिस्टेंट सिस्टम्स, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक और एम्फैसिस के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार में सबसे अधिक 2.50 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल क्विक हील टेक्नोलॉजीज, के सॉल्व्स इंडिया, ब्लू जेट हेल्थकेयर, सीएट, आयन एक्सचेंज (इंडिया), आइडिया फोर्ज टेक्नोलॉजीज, ट्रांस रेल लाइटनिंग, सिग्निटी टेक्नोलॉजीज, वेदांत लर्निंग सॉल्यूशंस, पीसी ज्वेलर्स, किर्लोस्कर न्यूमेटिक कंपनी और इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के शेयर साप्ताहिक आधार पर 10 से 34 प्रतिशत तक की गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर तिलक नगर इंडस्ट्रीज, एसएमएल इसुजु, इंफोबीन्स टेक्नोलॉजीज, केआईओसीएल और मास्टर ट्रस्ट के शेयर साप्ताहिक आधार पर 20 से 40 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए।
सेक्टोरल फ्रंट की बात करें, तो निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 5.7 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी तरह रियल्टी इंडेक्स 5 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स 4 प्रतिशत, ऑयल एंड गैस तथा एफएमसीजी इंडेक्स 3.5 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि निफ्टी का बैंक इंडेक्स और फार्मास्यूटिकल इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर मामूली बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहे।
स्टॉक मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) के ट्रेडिंग ट्रेंड की बात करें, तो विदेशी संस्थागत निवेशक इस सप्ताह ही भी बिकवाल की भूमिका में ही बने रहे। विदेशी निवेशक लगातार चार सप्ताह से घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली करने का ट्रेंड बनाए हुए हैं। 21 से 25 जुलाई के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय स्टॉक मार्केट में 13,552.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
एफआईआई की बिकवाली का जवाब देते हुए घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस सप्ताह भी स्टॉक मार्केट में खरीदारी जारी रखी। इस सप्ताह डीआईआई ने स्टॉक मार्केट में 17,932.45 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। आपको बता दें कि घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार 14 सप्ताह से शेयर बाजार में खरीदारी कर रहे हैं, जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद घरेलू शेयर बाजार पर ज्यादा असर नहीं हुआ है।