पश्चिम सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अहम कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान शंकर बिरुवा ( 29 ) स्थायी निवासी बड़ा लगड़ा, थाना मंझारी के रूप में हुई है, जो वर्तमान में ताम्बो बोदरा चौक, कांडे देवगम स्थित एक किराए के मकान में रह रहा था।
पुलिस पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि मुफ्फसिल थाना कांड संख्या (123/25) के तहत यह कार्रवाई की गई। इस कांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपित बुधलाल अंगरिया ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा किया था कि उसे एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस शंकर बिरुवा ने दिए थे। इस बयान की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी की गई। 25 जुलाई को शाम पुलिस टीम बोदरा चौक स्थित शंकर बिरुवा के निवास स्थान पर पहुंची।
पुलिस को देखते ही वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेर कर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उसके घर की तलाशी ली, जिसमें एक बैग से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस (.32 एमएम) और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पूछने पर वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। मौके पर ही शंकर बिरुवा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया है।