“समाजवादी पर्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को यश भारती सम्मान के बहाने एक बार फिर केंद्र सरकार और सूबे की योगी सरकार पर हमला बोला। ”

आजमगढ़ के नत्थूपुर में करगिल शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण के लिए पहुंचे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि हमने भारतीय हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद के पुत्र को यश भारती सम्मान दिया। अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि यश भारती सम्मान बंद कर भाजपा सरकार ने शहीदों और खिलाड़ियों का अपमान किया है। साथ ही दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले सैनिकों को यह पुरस्कार दिया।

अखिलेश ने कहा कि सूबे की योगी सरकार ने उनकी पेंशन भी छीन ली। उन्होंने यह भी कहा, भाजपा कहती है कि हम लोगों में भेदभाव करते हैं। भाजपा कहती है कि हमने अपने खास लोगों को यश भारती सम्मान दिया। अखिलेश ने कहा, आप भी अपने खास लोगों को यह सम्मान दे दें, हम कौन सा आपको रोक रहे हैं।

सपा सुप्रीमो ने कहा, मैं यूपी के मुख्यमंत्री से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने गोरखपुर में क्या किया। गोरखपुर में सबसे अधिक हिन्दू बच्चों की मौत हुई है। अखिलेश ने सवाल किया कि योगी जी ने किसी की सहयता की? उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने साजिश के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का काम रोक दिया है। इस दौरान अखिलेश ने वादा किया कि सत्ता में आते ही सबसे पहले वे इस एक्सप्रेस वे का काम शुरू कराएंगे।

योजनाओं के नाम बदलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जो बोओगे, वही काटोगे। हम नाम बदलेंगे तो बुरा मत मानना। उन्होंने कहा कि हमारे एमएलसी और जिला पंचायत सदस्यों को ‘प्रसाद’ देकर तोड़ा जा रहा है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version