अमेरिका के शहर टेक्सास में हार्वे तूफान से होने वाले नुकसान का दायरा बढ़ता ही जा रहा है. इसकी ज़द में टेक्सास में स्थित ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी भी आ गई है. इसी यूनिवर्सिटी में 200 भारतीय छात्रों के फंसने की खबर है.

विदेश सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर ये भी बताया कि इसकी वजह से दो भारतीय छात्र शालिनी और निखिल भाटिया की हालत गंभीर है और दोनों ही आईसीयू में भर्ती हैं. सुषमा स्वराज के मुताबिक, अमेरिका में भारत के काउंसलर जनरल को भारतीय छात्रों के सकुशल रेस्क्यू की जिम्मेदारी दी है.

ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में 200 भारतीय छात्र फंसे हैं. वे गर्दन तक गहरे पानी में घिरे हैं.

आपको बता दें टेक्सास में स्थित ह्यूस्टन यूनिवर्सिटी अमेरिकी की तीसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है. इस यूनिवर्सिटी में बड़ी संख्या में भारतीय पढ़ते हैं.

‘हार्वे’ तूफान 24 अगस्त को पहली बार टेक्सास के तट से टकराया था, जिसके बाद अमेरिका के अन्य राज्यों में इसका असर देखा गया.

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, 27 अगस्त को तूफान कम हो गया था, जब तूफान के कारण 2 लोग मारे गए थे, जबकि 14 को घायल होने की पुष्टि हुई थी. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, इस तूफान की वजह से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, हार्ली की गति प्रति घंटे 200 किलोमीटर थी. ये तूफान 13 साल बाद अमेरिका के सबसे बड़े तूफान में से एक था

संयुक्त राज्य अमेरिका में ह्यूस्टन चौथा सबसे बड़ा शहर है . इसकी आबादी लगभग 66 मिलियन है. ये शहर अपने खेतों की वजह से जाना जाता है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version