नई दिल्ली: बीते चार दिनों के अंदर दो रेल हादसे के बाद रेलवे में खलबली मची है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल इस्तीफे के बाद अब रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी इस्तीफे की पेश की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल में हुई रेल दुर्घटनाओं की नौतिक जिम्मेदारी लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर इस्तीफे की पेशकश की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनसे ‘इंतजार’ करने को कहा है, बता दें कि बीते चार दिनों में दूसरी रेल दुर्घटना के बाद रेल मेंत्री प्रभु प्रधानमंत्री से मिले और हादसों के साश-साथ अन्य हालातों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने इस्तीफे की पेशकश की है। इसकी जानकारी देते हुए प्रभु ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझसे इंतजार करने को कहा है।

हालांकि उन्होंने साफ तौर पर ऐसा नहीं कहा कि उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की है, लेकिन प्रभु द्वारा किए गए ट्वीट पर गौर करने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। प्रभु ने अपने ट्वीट में कहा…

आपको बता दें कि इससे पहले रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अशोक कुमार मित्तल ने अरपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को सौंप दिया है। बता दें कि पिछले शनिवार को यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के सथ प्रशासन की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कई यात्रियों की मौत हो गई, इसके बाद मंगलवार रात को औरेया में कैफियत एक्सप्रेस के इंजन समेत दस डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की खबर है।

आपको बता दें कि लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद रेलवे पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। तो इधर केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा था। गौर हो कि इससे पहले हादसे को लेकर पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से भी इस्तीफे की मांग की थी।

कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे के बाद रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जूनियर इंजीनियर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, सीनियर डिवीजन इंजीनियर के साथ कुछ अन्य को भी सस्पेंड कर दिया था। इसके अलावा रेलवे ने उत्तर रेलवे के चीफ ट्रैक इंजीनियर का तबादला और डीआरएम दिल्ली, GM उत्तर रेलवे और रेलवे बोर्ड के मेंबर इंजीनियरिंग को भी छुट्टी पर भेज दिया था।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version