आर्सेनल के फुटबॉलर थियो वॉल्कोट के फैन्स सोशल मीडिया पर क्रेजी हो रहे हैं। इसकी एक खास वजह है।
थियो वॉल्कोट अपनी पीठ पर ‘ओम नम: शिवाय’ मंत्र का टैटू गुदवाया है। ओम नम: शिवाय भगवान शिव का बीज मंत्र है, जो उनकी आराधना के लिए बोला जाता है। वॉल्कोट ने इस मंत्र की तस्वीर के साथ अपने प्रशंसकों को इस मंत्र का अर्थ भी बताया है। उन्होंने ट्वीट कियाः ‘आपका हृदय खोलने वाला। भय, घृणा को खत्म करने वाला तथा अंत तक प्रफुल्लित रहने का अनुभव देने वाला है यह मंत्र।’
कहा जाता है कि वॉल्कोट हिन्दू धर्म से खासे प्रभावित हैं और उन्हें भगवान शिव से विशेष आकर्षण है
वॉल्कोट ने फुटबॉल के बड़े टूर्नमेंट में से एक इंग्लिश प्रीमियर लीग 2017-18 शुरू होने से पहले अपने फैन्स के सामने इस नए टैटू का खुलासा किया है। पिछले साल इस टूर्नामेन्ट में आर्सेनल छठे स्थान पर रहा था। इस बार आर्सेनल इस खिताब को अपने नाम जरूर करना चाहेगा और टूर्नमेंट में पहले से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए वह तैयारियों में जुटा हुआ है।