नई दिल्ली: गुजरात हाईकोर्ट ने आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक जयराज सिंह जाडेजा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बता दें कि गोंडल में हुए निलेश रयानी हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने यह फैसला सुनाया है।

8 फरवरी 2004 इस वारदात को गुजरात के राजकोट में अंजाम तक पहुंचाया गया था, मामले में बीजेपी विधायक गोंदल जयराज सिंह जडेजा समेत दो अन्य दोषियों को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विधायक इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपिल करेंगे।

आपको बता दें कि अगर विधायक को सुप्रीम कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिलती है तो सबसे पहले उनके सभी पद् छिन लिए जाएंगे। बताया जाता है कि मामले में राजकोट के सेशन कोर्ट ने 2010 में विधायक को बरी कर दिया था लेकिन जस्टिस अकील कुरैशी और बीएन बीरेन वैश्नव की खंडपीठ ने ये उस फेसले को बदलते हुए जडेजा और उनके दो साथियों को उम्र कैद की सजा सुनाई हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version