वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को धमकी देते हुए कहा कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उस पर इतनी फायरिंग करेंगे कि दुनिया ने कभी देखी नहीं होगी। ट्रंप ने एकबार फिर कहा कि उत्तर कोरिया अमेरिका को धमकियां देना बंद करे। इससे पहले उत्तर कोरिया ने कहा था कि वह गुआम आईलैंड में मिसाइल हमला करने की प्लानिंग कर रहा है। प्रशांत महासागर स्थित गुआम आईलैंड में अमेरिका का आर्मी बेस है।

डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों न्यू जर्सी में छुट्टियां मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के लिए अमेरिका को ज्यादा धमकियां देना अच्छा नहीं रहेगा। किम जोंग जिस तरह की बातें कर रहा है उसे सामान्य नहीं कहा जा सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उत्तर कोरिया ने न्यूक्लियर वॉरहेड का एक छोटा रूप तैयार किया है जिसे मिसाइल के अंदर फिट किया जा सकता है। वहीं अमेरिका के डेमोक्रेट सांसदों ने ट्रंप के इस बयान की आलोचना की है। सिलिकॉन वैली के भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने कहा, “उत्तर कोरिया को धमकी देने का ये कोई सही वक्त नहीं है। वह लगातार लंबी दूरी की मिसाइलों का टेस्ट कर रहा है। प्रेसिडेंट को इस मसले पर डिप्लोमैसी को लेकर सीनियर लीडर्स से बात करनी चाहिए।”

आपको बता दें कि उत्तर कोरिया इन दिनों लगातार मिसाइल टेस्ट कर रहा है। फरवरी में नॉर्थ कोरिया ने 500 किमी तक मार करने वाली मिसाइल का टेस्ट किया था। 2016 में उत्तर कोरिया ने 2 न्यूक्लियर टेस्ट किए थे। इसमें एक हाइड्रोजन बम का टेस्ट भी शामिल है। अब तक उत्तर कोरिया 5 न्यूक्लियर टेस्ट कर चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version