नई दिल्ली : आज कल लोग डीजल और पेट्रोल की कीमतों की ओर ज्यादा ध्यान नहीं देते है, इसका एक मुख्य कारण है कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों की रोजाना समीक्षा किए जाना। बता दें कि पिछले दिनों ही इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों ने ऐसा फैसला किया था कि अब डीजल-पेट्रोल की कीमतों की रोजाना समीक्षा की जाएगी और उसी आधार पर इसके कीमत तय किए जाएंगे।
गौर हो कि रोजाना मामूली बदलाव से ग्राहकों को डीजल-पेट्रोल के कीमतों पर ध्यान रख पना थोड़ा मुश्किल साबित हो रहा है, इसलिए लोग इस पर ज्यादा ध्यान ही नहीं देते, लेकिन 1 जुलाई से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमतें 5.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 3.72 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
आपको बता दें कि डीजल-पेट्रोल की कीमतों में 16 जून से रोजाना बदलाव किया जा रहा है। इस क्रम में 16 जून को डीजल की कीमत 54.49 रुपये थी, जिसमें 1 जुलाई तक थोड़ी गिरावट देखी गई, लेकिन 23 अगस्त तक इसकी कीमत में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जोकि अब 57.05 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है।
तो वहीं 16 जून को पेट्रोल की कीमत 65.48 रुपये थी, जिसमें 1 जुलाई तक कुछ गिरावट देखने को मिली। लेकिन 1 जुलाई से 23 अगस्त तक पेट्रोल की कीमत में 5.64 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है और मौजदूजा समय में (23 अगस्त) को पेट्रोल की कीमत 68.73 रुपये प्रति लीटर थी।