नई दिल्ली:  राजधानी के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक को मृत अवस्था में पाया गया। चिकित्सक का गला रेता हुआ था। शाश्वत पांडेय (26) इलाहाबाद के निवासी थे। वह अस्पताल के एक्सरे विभाग में गुरुवार को मृत पाए गए। वह खून से लथपथ थे।

पुलिस के मुताबिक, पांडेय अस्पताल में रेडियोलॉजी में इंटर्न के तौर पर कार्य करते थे और उनकी हत्या किसी सहयोगी ने की है।

पुलिस ने कहा, पांडेय का गला एक सर्जिकल ब्लेड से कटा हुआ था। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी उन्हें जानता था और वह उनके सहयोगियों में से एक हो सकता है। हम स्टॉफ के सदस्यों से पूछताछ कर रहे हैं और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं, जिससे कि आरोपी की पहचान हो सके।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version