मांडर: थाना क्षेत्र के कैंबो निवासी राज उरांव की हत्या मंगलवार की देर शाम उसके पड़ोसियों ने टांगी से काटकर उसके घरवालों के सामने ही कर दी। मृतक राज उरांव की पत्नी द्वारा थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार ने मंगलवार की सुबह उसके पड़ोसियों ने आकर उसे धमकी दी थी कि उसका पति आज रात में घर का खाना तो खायेगा लेकिन कल का सूरज नहीं देख पायेगा। वह लोग उसके घर के बगल में स्थित नाले के कारण हमेशा झगड़ा करते थे। उसी दिन जब उसके पति राज घर पहुंचे तो उसके सामने लाठी और टांगी से काट-काटकर उसकी हत्या कर दी गयी। मृतक के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति ही किसी तरह घर चलाते थे, अब उनकी देखभाल कौन करेगा। उसके पति के हत्यारों को कड़ी सजा दी जाये, साथ ही उसके गुजारे के लिए भी कुछ व्यवस्था बनायी जाये। दूसरी ओर मांडर पुलिस ने मामले में शामिल कुछ लोगों को गिरफतार कर जेल भी भेज दिया।

हत्या के मामले में छह गिरफ्तार, दो फरार
मांडर। पुलिस ने मांडर थाना क्षेत्र के कांमो गांव में राज उरांव उर्फ पांडू के टांगी से मारकर हुई हत्या मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में जोवी उरांवी, कर्मा उरांव, विशु उरांव, गयना उरांव, महावीर उरांव और जीतनी उरांव शामिल हंै। पुलिस के अनुसार जमीन और नाली के विवाद में मंगलवार देर रात दो परिवार में झगड़ा हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने टांगी से मारकर एक राज उरांव उर्फ पांडू की हत्या कर दी। घटना को आठ लोगों ने मिलकर अंजाम दिया है। मृतक की पत्नी उर्मिला देवी के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो रंथी उराइन और शुको उराईन फरार है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version