नई दिल्ली:  कनाडा की रिसर्च इन मोशन (आरआईएम) कंपनी द्वारा उत्पादित ब्लैकबेरी डिवाइसें आईफोन और एंड्रायड स्मार्टफोन से पिछड़ गए और लोगों की यादों का हिस्सा बनकर रह गए हैं। लेकिन आरआईएम ने एक बार फिर इन क्वेर्टी कीबोर्ड वाले हैंडसेट्स को एंड्रायड के साथ लांच किया है, जो कभी कॉरपोरेट दुनिया में स्टाइल स्टेटमेंट हुआ करता था।

ब्लैकबेरी ‘कीवन’ को चीनी कंपनी टीएसएल ने इस साल की शुरुआत में लांच किया था। अब यह भारत में घरेलू कंपनी ऑप्टेमस इंफ्राकॉम लेकर आई है, जो दुनिया भर में ‘कीवन’ डिवाइस का लाइसेंस रखने वाली तीन कंपनियों में से एक है।

‘कीवन’ के सीमित संस्करण वाली काले रंग की डिवाइस की कीमत 39,990 रुपये है जो यूजर्स को नवीनतम एंड्रायड ओएस के साथ ब्लैकबेरी का ट्रेडमार्क क्वार्टी कीबोर्ड का अनुभव प्रदान करने का दावा करती है।

यह फोन दिखने में बढ़िया है और हथेली में भी आसानी से समा जाता है। इसका कीबोर्ड ट्रैक पैड का भी काम करता है जो वेबपेज को आसानी से ऊपर-नीचे करता है। यह खूबी किसी अन्य स्मार्टफोन में नहीं दिखती।

इसका फिंगरप्रिंट सेंसर स्पेसबार के साथ जुड़ा है, जो झट से फोन को अनलॉक कर देता है। इसका फ्रेम एनोडाइज्ड अल्यूमिनियम से बना है, जो मजबूत है।

इसका स्क्रीन 4.5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास लगी हुई है।

इसका पिछला कैमरा 12 मेगापिक्सल का है जिसमें सोनी के लेंस लगे हैं और इसका एपरचर एफ/2.0 है। गूगल के पिक्सल फोन के लेंस का अपरचर भी इतना ही है। लेकिन यह पिक्सल जितनी अच्छी तस्वीरें नहीं खींच पाता है।

हालांकि अच्छी रोशनी में खीची गई तस्वीरें बेहतर नजर आती है और माइक्रो तस्वीरों में भी डेप्थ ऑफ फील्ड बढ़िया दिखता है। यह 4जी वीओएलटीई सक्षम फोन है, जिसमें ड्यूअल सिम की सुविधा दी गई है।

इसमें स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट लगा है, जो अब पुराना पड़ चुका है। इसकी कीमत को देखते हुए हमें बेहतर चिपसेट की उम्मीद थी। इसकी कीमत में ऑनर 8 प्रो और वनप्लस 5 बेहतर और नवीनतम चिपसेट के साथ आते हैं।

‘कीवन’ डिवाइस उन लोगों के लिए है, जो कीबोर्ड के बटन वाला स्मार्टफोन चाहते हैं। इसके अलावा इसका डिजायन बढ़िया है, साथ ही यह पुरानी यादों से भी जुड़ने का मौका देता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version