रांची: आये दिन हो रहे सड़क जाम और शराबियों के हंगामे से परेशान किशोरगंज की महिलाओं ने हरमू रोड स्थित शराब दुकान के बाहर जम कर हंगामा किया और दुकान को बंद करवा दिया। हरमू के शराब दुकान को वहां आस-पास की महिलाओं ने बंद करा दिया। शाम में अचानक से भारी संख्या में वहां महिलाएं पहुंची और दुकान को बंद करने को कहा। महिलाओं का दबाव देख कर शराब दुकान बंद कर दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और किसी तरह से मामले को शांत कराने में पुलिस कामयाब हुई। काफी हो-हंगामे के बाद महिलाएं वापस गयीं। ऐहतियात के तौर पर काफी देर तक पुलिस वहां मौजूद रही वहीं शराब खरीदने वाले दुकान खुलने का इंतजार करते रहे।
शराब दुकान में कमी की वजह से होता है हंगामा
जब से सरकार ने शराब व्यवसाय को अपने हाथों में लिया है शहर में शराब दुकानों की संख्या काफी कम हो गयी है। जहां एक इलाके में 10 दुकानें हुआ करती थीं वहां अब एक भी नहीं हैं। ऐसे में सरकार ने जहां भी दुकान खोला है वहां शाम होते ही मेले जैसी भीड़ लग जाती है। शराब खरीदने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार नौबत मारपीट तक की आ जाती है।
शाम को पुलिस को मिल गया है नया काम
रांची में बढ़ते अपराधों पर पुलिस पहले से ही लगाम लगाने में विफल है। अब पुलिस को एक और नया काम मिल गया है। शाम होते ही पुलिस की एक गाड़ी और दो-चार पुलिस वाले दुकान के आस-पास रहते हैं ताकि हो-हंगामा पर काबू रखा जा सके। लोगों की भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि कई बार लड़ाई-झगड़े की नौबत आ जाती है। दो दिन पहले बरियातु में शराब दुकान जे बाहर हंगामे के बाद एक युवक ने एक पुलिसवाले का ही पिस्टल छीन लिया था।