लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार कैबिनेट बैठक होने जा रही है. जो अपने आप में काफी अहम बैठक है. कहा जा रहा है कि आज की बैठक में योगी सरकार दो बड़े फैसले लेने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम योगी की कैबिनेट सरकारी नौकरी में समूह ग, घ और ख के अराजपत्रित पदों की बहाली में इंटरव्यू खत्म करने का ऐतिहासक निर्णय ले सकती है.

बता दें कि चुनाव से पहले भाजपा ने यह वादा किया था कि उनकी सरकार बन जाने के बाद सूबे में समूह ग व घ की भर्तियों से इंटरव्यू खत्म दिया जाएगा. कहा जा रहा है जा रहा है कि योगी सरकार भर्ती की प्रक्रिया में नया नियम लागु कर सकती है. जानकारों का कहना है कि यदि समूह ख के अराजपत्रित और समूह ग, घ पदों पे यूपी में बहाली की प्रक्रिया में इंटरव्यू खत्म की जाती है तो इसके नाम पर की जा रही मनमानी पर रोक लग जाएगी.

इसके साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि किसानों की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए नई धान खरीद नीति को योगी के कैबिनेट से मंजूरी दी जा सकती है. इसके अलावा अलीगढ़ और कौशांबी जिले की एक-एक पालिका परिषदों के सीमा विस्तार के संबंध में प्रस्तावो को हरी झंडी दिखाई जा सकती है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version