लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कई पुलिस उपाध्यक्षों के ताबद्लें कर दिये गये हैं. जानकारी के अनुसार तबादलों का आदेश यूपी के पुलिस महानिदेशक कार्यालय द्वारा जारी किया गया है. जिन जिन डिप्टी एसपी के ताबद्लें हुए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं:
-विजय द्ववेदी सीओ हमीरपुर बनाए गए
-अभिषेक यादव सीओ हमीरपुर बनाए गए
-धर्मेंद्र कुमार सीओ अम्बेडकर बनाए गए -राकेश कुमार नायक सीओ वाराणसी बने रहेंगे
-अशोक कुमार मिश्रा सीओ संतकबीरनगर बने रहेंगे
-वीरेंद्र कुमार सीओ चुनाव प्रकोष्ठ DGP बने रहेंगे