अगर आप लग्जरी गाड़ियां खरीदने की सोच रहे हैं तो आपकी जेब पर और वजन बढ़ने वाला है। कुछ दिन में आपके सपनों की गाड़ी महंगी होने वाली है। जीएसटी काउंसिल ने लग्जरी गाड़ियों और एसयूवी सेस को 15% से बढ़ाकर 25% करने का फैसला किया है। पीएम आवास पर हुई केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में इस अध्यादेश को मंजूरी दे दी गई है।
बता दें कि अभी इन गाड़ियों पर 28% जीएसटी के साथ कुल 43% टैक्स लगता है. लेकिन अगर केंद्र सरकार सेस बढ़ाती है तो यह टैक्स बढ़कर 53% हो जाएगा। वहीं छोटी गाड़ियों पर पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के हिसाब से 1% और 3% का सेस लगता है।