लखनऊ: विधान परिषद उपचुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिए गए हैं. बता दें कि विधान परिषद की खाली हुई 4 सीटों पर उपचुनाव होगा. ये चारों सीटें मौजूदा बीजेपी नेता और पूर्व सपा एमएलसी बुक्कल नवाब, अशोक बाजपेयी, यशवंत सिंह और सरोजनी अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई हैं. जानकारी के अनुसार विधानसभा उपचुनाव का नोटीफिकेशन 29 अगस्त को जारी होगा.

नामांकन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर तय की गई है. 6 सितम्बर को नामांकन की स्क्रूटनी होगी. 8 सितम्बर तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे. 15 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान की जा सकेगी. जबकि 15 सितम्बर को शाम 5 बजे से मतगणना शुरू होगी. बताया जा रहा है कि 4 सीटों पर 4 से ज्यादा उम्मीदवार होने पर ही चुनाव होगा.

 

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version