बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही टेड टॉक्स नाम का एक शो होस्ट करने वाले हैं। इस शो के एक एपिसेड में करण जौहर और महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज भी नजर आने वाली हैं।
लेकिन एक वेबसाइट के मुताबिक इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शाहरुख को मिताली से मांफी मांगनी पड़ी।
दरअसल, हुआ यूं कि इस शो की शूटिंग के लिए मिताली तो समय से पहुंच गई थीं, लेकिन शाहरुख और करण जौहर काफी लेट हो गए थे। जिस वजह से मिताली को दोनों का काफी वेट करना पड़ा।
लेकिन शाहरुख को अपनी गलती महसूस हो गई थी इसलिए उन्होंने तुरंत जाकर मिताली से मांफी मांगी और उन्हें देरी की वजह बताई। इसके साथ ही शाहरुख ने मिताली को शूटिंग के बारे में समझाया और इस बात का भी ख्याल रखा कि उन्हें तकलीफ ना हो।