समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्य प्रवक्ता ने एक बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया है कि सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव कल पटना में बुलाई गई राष्ट्रीय जनता दल की रैली में शामिल होंगे. मुख्य प्रवक्ता ने बताया, ” सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 27 अगस्त 2017 को पटना के गांधी मैदान में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री लालू प्रसाद यादव द्वारा आयोजित जन रैली को सम्बोधित करेंगे.”

उन्होंने आगे यह बताया, “अखिलेश यादव 27.08.2017 को पूर्वान्ह् 11ः00 बजे पटना के गांधी मैदान में पहुंचेंगे तथा जन रैली में भाग लेने के उपरांत उसी दिन अपरान्ह् 02ः00 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे.” इसके साथ ही सपा प्रवक्ता ने यह भी बताया कि अखिलेश पटना से लौटने के बाद 30 को आजमगढ़ का दौरा करेगे.

राजेंद्र चौधरी ने बताया, “अखिलेश यादव 30 अगस्त 2017 को आजमगढ़ के दौरे पर रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जी आजमगढ़ में थाना जियनपुर कोतवाली के ग्राम नत्थूपुर (निकट अंजान शहीद बिहार बाजार) में अमर शहीद रामसमुझ यादव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. श्री अखिलेश यादव वहां एक जनसभा को भी सम्बोधित करंगे.”

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version