नई दिल्ली: खेल क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले 17 खिलाड़ियों को इस साल अर्जुन पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर के सथ-साथ पैरालंपिक पदक विजेता मरियप्प्न थांगावेलु और वरुण भाटी के साथ गोल्फर एसएसपी चौरसिया का नाम भी शामिल है।
तो वहीं भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह और पैरालंपिक जैवलिन (भाला फेंक) थ्रोअर देवेंद्र झाजरिया को सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नावाजा जाएगा। झाझरिया ने 2016 के रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीत कर देश के गौरव में चार चांद लगाया था।
आपको बता दें कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह सर्वश्रेष्ठ डिफेंसिव मिड-फील्डर्स में शुमार किए जाते हैं, इनके नेतृत्व में भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में लगातार दो सिल्वर मेडल जीत और उन्हीं की कप्तानी में भारत ने 2015 की हॉकी वर्ल्ड लीग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। साल 2015 में उन्हें पद्म श्री से भी सम्मानित किया गया था।
इस साल अर्जुन अवॉर्ड पाने वालों के नाम
चेतेश्वर पुजारा, हरमनप्रीत कौर, साकेत मिनेनी, अतनु दास , मरियप्प्न थांगावेलु, वीजे श्वेता, खुशबीर कौर, आरोकिया राजीव, प्रशांति सिंह, एसवी सुनील, एसएसपी चौरसिया, सत्यव्रत कादियान, एंथोनी अमलराज, पीएन प्रकाश, जसवीर सिंह, देवेंद्रो सिंह, बिंबा देवी