इस साल स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में में भी तिरंगा फहराया जाएगा और राष्ट्रगान भी बजेगा और गाय जाएगा। प्रदेश की योगी सरकार ने सभी मदरसों लिए ऐसे निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत हर हाल में मदरसों तिरंगा फहराया जाएगा और राष्ट्रगान बजेगा।
सरकार द्वार जारी किए निर्देश में कहा गया है कि 15 अगस्त को सभी मदरसों में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाए और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजम किया जाए। दरअसल उत्तर प्रदेश मदरसा परिषद बोर्ड की ओर से इसी महीने तीन अगस्त को जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को एक पत्र भेज कर निर्देश दिया गया है कि 15 अगस्त को सुबह आठ बजे झंडारोहण एवं राष्ट्रगान होगा। जबकि 8.10 मिनट पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी जाए।
आपको बता दें कि प्रदेश के सभी मदरसों में सरकार के आदेश का पालन सही तरीके से हुआ है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए सभी मदरसों में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराने के निर्देश दिए गए है, इसकी रिपोर्ट जिले के अल्पसंख्यक अधिकारी सरकार को सौंपेगे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी में कुल 8000 मदरसे हैं जो कि प्रदेश मदरसा परिषद के तहत आते हैं। इनमे से 560 मदरसे ऐसे हैं जो यूपी सरकार से वित्तीय सहायता से चलते है, जिनके सभी तरह के खर्चो का वहन सरकार करती है।