मुंबई : पिछले दिनों रिलायंस जियो ने सबसे सस्ते 4G फोन का ऐलान किया था, जिसकी प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होने वाली है, इससे पहले कंपनी ने इस फोन को रिटेलर ब्रोचर जारी किया है, जिसके हवाले से  फोन से जूड़ी कई अहम जानकारियां दी गई हैं।

जानकारी के अनुसरा जियो फोन में 4GB की इंटरनल स्टोरेज होगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसके साथ ही जियो फोन में 2MP का VGA फ्रंट कैमरा और 2MP रियर कैमरा भी होगा। जिसकी मदद से यूजर अपने संबंधियों के साथ वीडियो कालिंग कर सकेंगे।

इसके साथ ही Jio TV ऐप के जरिये यूजर 400 से भी ज्यादा टीवी चैनल्स भी देख सकेंगे। तो वहीं Jio म्यूजिक के जरिये 1 करोड़ से भी ज्यादा गाने सुन सकते हैं। इन सभी सेवाओं के साथ ही यूजर अनलिमिट कॉल्स, डाटा और टेक्स्ट मैसेज भी कर पाएंगे, जिसके लिए यूजर को महज 153 रुपये का भूगतान करना होगा।

जानकारी के अनुसार जियो फोन में Google Maps, YouTube, Facebook, Chrome और Firefox ऐप्स भी दिए गए हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version