NEW DELHI: रेप के आरोपी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को आज पंचकूला की सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दे दिया है। कोर्ट के इस फैसले के तुरंत बाद राम रहीम को हिरासत मे ले लिया गया है। तो इधर कोर्ट के बार राम रहीम के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया, जोकि अब भी जारी है।
कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद राम रहीम को यहां से सीधे रोहतक जेल भेज दिया गया है। लेकिन इससे पहले आज यहां पंचकूला समेत पंजाब और हरियाणा के कई जगहों को हिंसक घटनाओं की खबर मिल रही है।
लेकिन ये हंगामा दिल्ली और एनसीआर तक भी पहुंच गई है। दिल्ली से सटें लोनी में कुछ रेपिस्ट बाबा के समर्थकों ने डीटीसी बस को रूकावर को उसमें तोड़ फोड़ की फिर इसके बाद उस बस में आग लगा दी गई। इस घटना के बाद ये साफ हो गया है धीरे धीरे इस आग में दिल्ली और एनसीआर कुछ इलाके झुलसने वाले है। तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांती बनाने की अपील की है। खबर है कि मंगोलपुरी और आनंदविवार में भी बस में आग लगा दी है।
तो वहीं हरियाणा और पंजाब के सीएम ने गृह मंत्री राजनाथ को इस घटना को लेकर ब्रीफ किया है। इसके बाद देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह हैरान करने वाला बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि इन राज्यों में हालात काबू में कर लिए गए है।
बता दें कि कोर्ट के पैसले के बाद उपद्रव की आशंकाओं को देखते हुए सरकार ने ने सुरक्षा के प्रयाप्त इंतजाम किए थे, लेकिन इसके बाद भी हिंसक घटनाओं को रोका नहीं जा सका। लोग जगह-जगह पर हंगामा कर रहे है, इस दौरन कुछ लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया, हालांकि पुलिस का कहना है कि हालात काबू में है।
प्राप्तात जानकारी के अनुसार राम रहीम के नाराज समर्थकों ने पंचकूला कोर्ट के बाहर पथराव शुरू कर दिया, उग्र होती भीड़ से बचने के लिए पत्रकारों के साथ पुलिस को भी भागने को मजबूर होना पड़ा। तो वहीं उपद्रवियों ने पंजाब में दो रेलवे स्टेशनों पर आग दी है। तो वहीं मीडिया की गाड़ियों पर भी समर्थकों ने हमला बोल दिया है।
बता दें कि इससे पहले पूरे पंचकूला और आस-पास के इलाकों में हेलिकॉप्टर और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही थी।
पंचकूला के आस-पास 100 पैरामिलिट्री फोर्सेस तैनात कर दी थी। इस बीच ऐसी खबरे भी आ रही है कि समर्थकों ने सेना पर भी हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है औऱ 100 से ज्यादा लोग घायल हो चूके है।
रेपिस्ट बाबा के गुंडों के आगे पुलिस और सरकार पूरी तरह कपस्त नजर आ रही है।
कोर्ट के कड़े आदेश के बाद भी पुलिस सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी रही है। बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार को चुनाव के दौरान इस रेपिस्ट बाबा ने मदद की थी और यही कारण है कि सरकार और पुलिस रेपिस्ट बाबा के समर्थकों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं कर पा रही है।