नई दिल्ली: रिलांयस जियो इंफोकॉम ने जून में भी सबसे ज्यादा ग्राहकों को अपने साथ जोड़कर पुरानी टेलिकॉम कंपनियों पर अपनी बढ़त बरकरार रखी है। जियो ने जून में 97.1 लाख कस्टमर्स को जोड़ा। इसके साथ ही देश में जियो यूजर्स की संख्या अब 21.5 करोड़ पहुंच गई है। इसके मुकाबले टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी एयरटेल के साथ सिर्फ 10,689 कस्टमर्स जुड़े। वहीं दूसरी सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन के साथ 2.7 लाख कस्टमर्स जुड़े।
ट्राई ने जारी किए आंकड़े
तीसरी सबसे बड़ी कंपनी आइडिया सेल्युलर के साथ सभी पुरानी कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा 63.6 लाख लोग कस्टमर्स जुड़े। आइडिया और वोडाफोन सेल्युलर का मर्जर होने वाला है, जिसके बाद बनी नई कंपनी टेलिकॉम सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी होगी। टेलिकॉम रेग्युलेटर ट्राई की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली जियो और आइडिया का मार्केट शेयर पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर क्रमश: 18.78% और 19.24% हो गया है।
बाकी कंपनियों का हाल
भारती एयरटेल और वोडाफोन इंडिया का मार्केट शेयर मामूली गिरावट के साथ 30.05 फीसदी और 19.43 फीसदी हो गया है। मई महीने में जियो का मार्केट शेयर 18.7 फीसदी, आइडिया का मार्केट शेयर 18.94 फीसदी, एयरटेल का मार्केट शेयर 30.46 फीसदी और वोडाफोन का मार्केट शेयर 19.67 फीसदी था। सुनील मित्तल की अगुआई वाली भारती एयरटेल अभी 34.45 करोड़ यूजर्स के साथ देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बनी हुई है। इसके साथ ही जून महीने में आइडिया के यूजर्स की संख्या बढ़कर 22.05 करोड़ और वोडाफोन के यूजर्स की संख्या 22.27 करोड़ पहुंच गई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version