गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी
खूंटी। खूंटी और लातेहार में 13 उग्रवादी दबोचे गये। खूंटी में जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में पीएलएफआइ एरिया कमांडर दीत नाग दस्ते के आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से भारी मात्रा में गोला, बारूद और अन्य सामान बरामद किये गये हंै।
इस संबंध में एसपी अश्विनी सिन्हा ने बुधवार को जिला मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुलबुरू जंगल में पीएलएफआइ उग्रवादियों का दस्ता किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर छापेमारी दल का गठन कर संबंधित जगहों पर छापेमारी करायी गयी। इसमें कुलबरू जंगल में सभी उग्रवादी एक तिरपाल लगाकर हाथ में हथियार लिये संदिग्ध हालत में बैठे दिखे। पुलिस को देखकर वे लोग भागने लगे, लेकिन पुलिस ने आठ उग्रवादियों को दबोच लिया। पकड़े गये उग्रवादियों के पास से एक कार्बाइन, एक डीबीडीएल बंदूक, कारतूस, मोबाइल फोन, पाउच आदि बरामद किया गया।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों ने पूछताछ में बताया कि सभी पीएलएफआइ एरिया कमांडर दीत नाग दस्ते के सदस्य हैं। साथ ही बताया कि दीत नाग अपनी महिला मित्र के साथ यहां से खाना खाकर कहीं चला गया और हम लोगों को यहीं रहने को बोला। एसपी ने बताया कि पकड़े गये उग्रवादियों के पास से जंगल में जूते का एक सेट बरामद हुआ। यह जूता एरिया कमांडर नोएल सांडी पूर्ति का बताया गया है। नोएल सांडी पूर्ति कोचांग दुष्कर्म कांड में अभियुक्त है।
इनकी हुई गिरफ्तारी: चाडे नाग उर्फ पावर उर्फ बिरसा नाग पिता होदो नाग साकिन मुरगीडीह थाना अड़की, प्रवीण मुंडू पिता शांतिमय मुंडू साकिन लोंगा थाना अड़की, डेविड सांडी पूर्ति पिता रथु सांडी पूर्ति साकिन बारूगकेल थाना बंदगांव, शिवा मुंडू पिता कुंवर मुंडू साकिन लुंबई थाना मुरहू, सीताराम टूटी पिता बुधवा टूटी साकिन लुंबई थाना मुरहू, कुंवर हास्सा पूर्ति पिता लक्ष्मण मुंडा साकिन तिरला थाना अड़की और कंडा बोदरा पिता भैयाराम मुंडा साकिन करंका थाना मुरहू।
छापेमारी दल में ये थे शामिल: अभियान एसपी अनुराग राज, सीआरपीएफ के अमित कुमार, एसडीपीओ रणवीर सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार सत्यम, बमबम कुमार, चंद्रशेखर आजाद और मुरहू, तपकारा थाना के रिजर्व गार्ड शामिल थे।
लातेहार से पीएलएफआइ के पांच उग्रवादी धराये
लातेहार। लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इन उग्रवादियों ने चंदवा टोरी कोल साइडिंग में कुछ दिन पूर्व पोस्टर साट कर काम बंद करने की धमकी दी थी। इसके अलावे इसी दस्ता ने चंदवा थाना क्षेत्र के महुआमिलान में सड़क बनाने वाली मशीनों को आग के हवाले कर दिया था। इस बाबत पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पीएलएफआइ उग्रवादी संगठन ने कोल साइडिंग में अपना वर्चस्व स्थापित करने को लेकर पोस्टर चिपकाया था।
पुलिस को इनकी तलाश काफी दिनों से थी। पुलिस को उग्रवादियों के पास से 9 एमएम की एक पिस्तौल और दो गोली बरामद हुई है। लातेहार एसपी ने यह भी बताया कि कारगिल यादव का साला राजेश यादव है। राजेश यादव को रिमांड में लेकर कारगिल की संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी।