सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड के देवनदी मोड़ के पास गरुवार दोपहर 3 बजे के करीब एक फार्च्यूनर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल लोहरदगा के जेएमएम नेता इस्लाम अंसारी के परिवार के सदस्य है.  जानकारी के मुताबिक कोलेबिरा स्थित पीर बाबा के मज़ार में नयी फॉर्च्यूनर कार को लेकर  चादरपोशी करने आ रहे थे. इसी क्रम में देव नदी मोड़ के पास एक वाहन को साइड देने के क्रम में चालक मो नौशाद ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया. कार  सड़क के किनारे एक जामुन के पेड़ से टकरा गयी.  जिसके कारण वाहन में सवार सभी सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों एवं पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया. डॉ राकेश के द्वारा घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. घायलो में 40 वर्षीय जूही आज़मी को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. वहीं अन्य घायलों में 20 वर्षीय आलिया इस्लाम, 21 वर्षीय मो इकरामुल व 11 वर्षीय फरहानु इस्लाम प्राथमिक इलाज करके छुट्टी दे दिया गया.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version