पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन की खबर सभी की आंखें नम कर दी है. बिहार सरकार ने शुक्रवार को सरकारी छुट्टी घोषित की है. अटल बिहारी बाजपेयी की निधन पर पटना हाई कोर्ट सहित राज्य के तमाम सिविल कोर्ट बंद रहेगा. इस बात की जानकारी हाई कोर्ट के महानिबंधक बीबी पाठक ने दी. इसके साथ ही बिहार सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर सात दिनों के राजकीय शोक एवं शुक्रवार (17 अगस्त) को एक दिन का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. केंद्र सरकार ने भी अटल जी के निधन पर पूरे देश में 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक धोषित किया है.

गौरतलब हो कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार शाम 5.05 मिनट पर एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. वह 93 साल के थे. एम्स ने शाम को बयान जारी कर बताया कि- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 16 अगस्त 2018 को शाम 05.05 बजे अंतिम सांस ली. पिछले 36 घंटों में उनकी तबीयत काफी खराब हो गयी थी. हमने पूरी कोशिश की पर आज उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जानकारी के मुताबिक अटल जी का पार्थिव शरीर उनके सरकारी 6A कृष्णा मेनन मार्ग पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. शुक्रवार को सुबह 9 बजे अटल जी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय पर जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा जायेगा. दिन में 1:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी. दिल्ली का राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version