आजमगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास तवज्जो मिलने के बाद अब बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुहैलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) ने पूर्व एसपी नेता अमर सिंह को पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। एसबीएसपी ने यूपी के आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भेजा है। फिलहाल इस सीट से एसपी नेता मुलायम सिंह यादव सांसद हैं।
हाल ही में लखनऊ में योगी सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी के दौरान भगवाधारी कुर्ता पहनकर पहुंचे अमर सिंह को लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। वहीं पीएम मोदी भी अपने भाषण के दौरान बार-बार उनका नाम लेते रहे। एसबीएसपी मुखिया यूपी मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को कहा, ‘अगर अमर सिंह आजमगढ़ से 2019 चुनाव लड़ना चाहते हैं और सीट हमारे कोटा के तहत आती है तो हम खुशी-खुशी उन्हें ऑफर करेंगे।’ उन्होंने कहा कि एसबीएसपी के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले हैं।
राजभर ने आगे कहा, ‘यह फिलहाल अभी तय नहीं हुआ है और सीटें बांटने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।’ उन्होंने कहा कि एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा अभी होना बाकी है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ दौरे में अपने भाषण के दौरान अमर सिंह का नाम बार-बार लिया था।