लखनऊ। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राज्यसभा सदस्य अमर सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम पर जमकर बरसे। इस दौरान अमर ने आरोप लगाया कि आजम उनकी हत्या कराना चाहते हैं। साथ ही अमर ने यह भी आरोप लगाया कि आजम खान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के बीच संबंध हैं। अमर ने कहा कि आजम खान, एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह के सियासी दत्तक पुत्र हैं। इस दौरान अमर ने एसपी अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी निशाने पर लिया। अमर ने इस दौरान आजम को चुनौती देते हुए कहा कि 30 अगस्त को वह रामपुर आ रहे हैं।
मुलायम सिंह के जन्मदिन मनाने को लेकर आजम के कथित बयान का जिक्र करते हुए अमर ने कहा, ‘मैं बहुत बुरा आदमी हूं। मैं बहुत विवादित आदमी हूं। मैं आज यहां किसी दल की तरफ से बल्कि नाबालिग मासूम, 17 साल की दो बेटियों के बाप की हैसियत से यहां आया हूं। जो शख्स (आजम खान) मुलायम सिंह का जन्मदिन मनाने के बाद सार्वजनिक बयान देता है कि अबू सलेम और दाऊद हमारे आदर्श हैं और उन्होंने इस जलसे का पैसा दिया है, वह मेरी पत्नी को कटवाने और बेटियों पर तेजाब फिंकवाने की बात करता है। सत्ता के बल पर क्रूर अट्टहास करने वाले दैत्य हैं आप। मुझे डर लगता है कि कहीं हमारी बेटियों पर तेजाब न फेंक दें। मेरी हत्या कर दीजिए, बकरीद बीते ज्यादा दिन नहीं हुआ है। मेरी कुर्बानी ले लीजिए लेकिन मेरी मासूम बच्चियों को छोड़ दीजिए। मैं आपकी बेटी-बेटे, पत्नी और परिवार के स्वस्थ और प्रसन्न रहने की दुआ करता हूं।’
अमर सिंह ने कहा कि वो कहते हैं कि विष्णु का मंदिर बनाएंगे, राम भी तो विष्णु के अवतार हैं। उन्होंने कहा कि आप (आजम खान) की खून की प्यास नहीं बुझी है मैं 30 तारीख को आ रहा हूं, 12 बजे वही गेस्ट हाउस में आऊंगा, मेरी कुर्बानी ले लीजिए मेरी मासूम बेटियों को छोड़ दीजिए। शिवपाल यादव पर अमर सिंह ने कहा कि मैंने उनके लिए बीजेपी में अच्छे पद पर बात की थी, लेकिन वो नहीं गए। जयाप्रदा के साथ रामपुर में जो हुआ आज भी वह बोल दे तो आज़म खान जेल चले जायेंगे। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर में जो दंगा हुआ वो गुजरात में हुए दंगे से ज्यादा घातक है।